
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। मोतीझील मेट्रो स्टेशन में अंतरराष्ट्रीय ऑर्गेनिक दिवस पिछले गुरुवार को यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से जैविक सब्जियों से लेकर खाद्यान्न तक के स्टाल लगाये गए।
इनमे जैविक आलू 40 रुपये किलो , प्याज 35 रुपये किलो ,टमाटर 70 रिपये किलो बिके । अन्य खाद्य पदार्थो की भी बिक्री हुई।
इस मौके पर पर राकेश मिश्रा, सुबोध दीक्षित, ने जैविक खेती और उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया।