
कानपुर। ग्रीनपार्क में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया पर 38 रनों की जीत दर्ज करने वाली श्रीलंका लीजेंड्स का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा। शाम साढ़े सात बजे से होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड जीत के साथ विजयी आगाज करने उतरेंगी।
वहीं, श्रीलंका को विजयी तिलक लगाने के लिए लीजेंड्स एक बार फिर मैदान में जलवा दिखाने को बेकरार रहेंगे। टीम संतुलन को देखे तो कागजों में श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के सामने काफी मजबूत दिख रही है। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान के साथ मुनावीरा, जयसूर्या, चमिंडा वास, नुआन कुलशेखरा जैसे खिलाड़ी किसी भी समय मैच श्रीलंका के हित में पलटने का मद्दा रखते हैं।
वहीं, इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयान बेल के साथ निकोलस काम्प्टन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, टिम एंब्रोज, दिमित्री मैसकारेनस, क्रिस स्कोफील्ड और मैट प्रायर जैसे खिलाड़ी मैच विनर बन सकते हैं।
मंगलवार को श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम ने ग्रीनपार्क में अपनी तैयारियों को परखा। नेट्स पर जहां श्रीलंका के लीजेंड्स स्पिनर गेंदबाजी के साथ तेज गेंदबाजी पर बड़े शाट लगाने का अभ्यास करते दिखे। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिनर गेंदबाजी पर अभ्यास कर पिच के व्यवहार को परखने में जुटे रहे।
इंग्लैंड के लिए ग्रीनपार्क की पिच को समझना भी कठिन चुनौती जैसा होगा। क्योंकि स्पिनरों की मददगार कही जाने वाली पिच पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका लीजेंड्स के मध्यम गति गेंदबाज नुआन ने सधी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे। बल्लेबाजी के साथ श्रीलंका के पेसर और स्पिनर इंग्लैंड की राह में चुनौती बन सकते हैं।
इंग्लैंड लीजेंड्स – इयान बेल (कप्तान), निकोलस कॉम्प्टन, फिल मस्टर्ड, क्रिस ट्रेमलेट, डैरेन मैडी, डैरेन स्टीवंस, जेम्स टिंडाल, रिकी क्लार्क, स्टीफन पैरी, टिम एंब्रोज, दिमित्री मैसकारेनस, क्रिस स्कोफील्ड, जाड डर्नबैच और माल लोए।
श्रीलंका लीजेंड्स – तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणारत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उडाना, चमारा कपूगेदेरा, चामिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, इशान जयारत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा।