Trending

ग्रीट विल्डर्स नीदरलैंड के पीएम बनने जा रहे हैं ! खुलकर किया था नुपुर शर्मा का समर्थन

 

Network Today 25 /11/2023

इंटरनेशनल डेस्क

धुर दक्षिणपंथी, इस्लाम विरोधी गीर्ट विल्डर्स की पार्टी के नीदरलैंड के संसदीय चुनाव में भारी जीत के अनुमान लगाए जा रहे है. यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से डच राजनीति में सबसे बड़े राजनीतिक उलटफेरों में से एक माना जा रहा है. विल्डर्स ने खुलकर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था.

धुर दक्षिणपंथी और इस्लाम विरोधी राजनेता गीर्ट विल्डर्स नीदरलैंड के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, डच संसदीय चुनावों में उनकी पार्टी फॉर फ्रीडम (पीवीवी) पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिलने का दावा किया गया है. इन नतीजों का यूरोप पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है. विल्डर्स इस्लाम को लेकर अपनी तीखी आलोचना और कठोर आप्रवासन नीतियों के कारण कई बार सुर्खियों में बने रहते हैं.

यूरोप की राजनीति पर पड़ेगा सब से तगड़ा असर

पोललिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लाम विरोधी ग्रीट की जीत नीदरलैंड की राजनीति ही नहीं बल्कि यूरोपीय राजनीति को भी हिलाकर रख देगी.  एक एग्जिट पोल में सामने आया है कि गीर्ट विल्डर्स की पार्टी फॉर फ्रीडम (PVV) इस चुनाव में सबसे आगे रहेगी.  एग्जिट पोल्स में उनकी पार्टी PVV सभी पार्टियों को मात देते हुए 150 में से सबसे ज्यादा 35 सीटें जीत रही है. पिछली बार उनकी पार्टी को महज 17 सीटें मिली थीं.

PVV के बाद फ्रैंस टिमरमैंस की लेबर पार्टी और ग्रीन लेफ्ट के लेफ्ट गठबंधन को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अगर एग्जिट पोल्स के रूझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो पीवीवी सबसे बड़ी पार्टी होगी और विल्डर्स इसकी अगुवाई कर करेंगे. हालांकि सरकार बनाने के लिए उन्हें और दलों को भी साथ लेने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि बहुमत का आंकड़ा 76 सीटों का है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button