
Network Today
कानपुर।फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी पुल पर मंगलवार सुबह चलती कार का टायर फट गया। जिस कारण कार रेलिंग से टकराने के बाद 40 फीट नीचे जा गिरी। कार सवार बाल-बाल बच गए। हादसे में कार में बैठे तीन लोगों को मामूली चोटें आई है।
काकादेव थाना क्षेत्र के पांडूनगर निवासी अनुराग त्रिवेदी का बेटा हर्ष सोमवार तड़के भाई हर्ष द्विवेदी व भाभी श्रुती द्विवेदी को लेकर पांडू नगर से उनके घर यशोदा नगर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरा गोविंदपुरी पुराने पुल के पास पहुंचते ही अचानक गाड़ी का आगे का टायर फट गया।
जिस कारण कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराने के बाद करीब 40 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के बाद कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, कार में सवार तीनों लोग मामूली रूप से घायल हो गये। कार सवारों ने किसी तरह बाहर निकलकर पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर फजलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाकर थाने ले आई।
देखिये ये खबर चैनल पर👇