Trending

गोले दगवाकर तोप की गुणवत्ता को परखा ब्रिगेडियर ने l

जी पी अवस्थी, नेटवर्क टुडे

कानपुर 22 सितंबर, आयुध निर्माणी कानपुर एवं फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर में बनने वाले रक्षा उत्पादकों की बारीकी से जांच कर, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देने के उपरांत गुणवत्ता आश्वासन नियंत्रणालय(शस्त्र ) ब्रिगेडियर विमलेंद्रु महापात्रा ने आयुध निर्माणी कानपुर एवं फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर में बनी तोपों के फायरिंग रेंज (केपीआर)मे फील्ड गन फैक्ट्री में निर्मित 105/37मि.मी. एल.एफ.जी तोप की फायरिंग कराकर उसकी क्वालिटी अर्थात गुणवत्ता की जांच की एवं केपीआर में 20 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन तथा वृक्षारोपण करते हुए ब्रिगेडियर महापात्रा ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में उच्चतम क्वालिटी के हथियार बनाकर तथा कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए, प्रतिस्पर्धा की दौड़ में हमें खुद को श्रेष्ठ साबित करना होगा, इससे पहले कर्नल गिरीश चौधरी ने अपने अधिकारियों एवं यूनियन एसोसिएशन के नेताओं के साथ ब्रिगेडियर महापात्र को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया, इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव रंजन, डॉक्टर जना भट्टाचार्य, वरिष्ठ वैज्ञानिक वीपी सिंह, कर्मचारी नेता तुफैल अहमद, शिवेंद्र वर्मा, अविनेश पाल, विनय अवस्थी आदि के साथ यूनियन, एसोसिएशन एवं जेसीएम के सदस्य मौजूद रहेl

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button