

NETWORK TODAY.IN
कानपुर,23मई18 ।शहर के उधयोगपति मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था प्रेरणा ने ६ सरकारी प्राथमिक विद्यालय गोद ले रखे हैं | हमने हाल मे ही बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित परमिशन ले कर इन्हें मॉडल स्कूल बनाने का काम चालू किया जिसमें प्रति स्कूल अच्छा खासा बजट रखा गया |
हम नगर निगम के स्कूलों को गोद लेकर वहां गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देना तथा उन स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाने की इच्छा रखते हैं | बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह उत्पीडन कर प्राइवेट स्कूलों की तरह बनाने में बाधा डाल रहे हैं और एफआईआर करा कर जेल भिजवाने की धमकी देते हैं |कोई आदमी इस वातावरण में अपना पैसा और समय लगाकर कैसे समाज सेवा कर सकता है |
इस संबंध में मै सचिवालय जाकर कई कैबिनेट मंत्रियों से मिला | उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल जी से बात करके स्वयं कानपुर जाकर देखने को कहा | शिक्षा मंत्री ने २६ तारीक को कैराना के इलेक्शन के बाद कानपुर विजिट करने का वादा किया है |
इसके लिए हम बेसिक शिक्षा मंत्री के बहुत आभारी हैं | अगर उचित कार्यवाही नही हुई तो हम चीफ मिनिस्टर योगी से फर्स्ट वीक ऑफ जून में मिलेंगे |
