
Network Today
जी पी अवस्थी
गुवाहाटी (Guwahati) , 10 मार्च . ट्रांसजेंडरों को सशक्त बनाने के लिए शुक्रवार (Friday) को गुवाहाटी (Guwahati)रेलव(Railway)स्टेशन पर एक ट्रांस टी स्टॉल खोला गया, जिसे पूरी तरह से ट्रांसजेंडर समुदाय संचालित करेगा.
पूसीरे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने असम के ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के सहायक उपाध्यक्ष स्वाति बिधान बरुवा की उपस्थिति में आज गुवाहाटी (Guwahati) रेलवे (Railway)स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ‘ट्रांस टी स्टॉल’ का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूसीरे ने ट्रांसजेंडरों के सशक्तिकरण के लिए यह कदम उठाया है. यह कदम पूसीरे के साथ-साथ भारतीय रेल में पहला कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि यह केंद्र सरकार (Central Government)के किसी भी संस्थान में भी इस तरह का उठाया गया यह पहला कदम है और पूसीरे भविष्य में इस तरह के और भी कई कदम उठाएगी. स्वाति बिधान बरुवा ने पूसीरे के उठाये गये इस कदम पर प्रसन्नता व्यक्त की.
पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) भारतीय रेल में इस प्रकार का यह पहला कदम माना जा रहा है. यह ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन के सक्रिय सहयोग से किया गया है.
भारत सरकार ने ट्रांसजेंडरों के लिए सपोर्ट फोर मार्जिनलाइज़्ड इंडिविजुअल फॉर लाइवलीहुड एन्ड इंटरप्राइज नामक एक व्यापक योजना को मंजूरी दी है, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास के लिए एक उप-योजना शामिल है. पूसीरे इस क्षेत्र के अन्य रेलवे (Railway)स्टेशनों पर इस तरह के ट्रांस टी स्टॉल संचालित करने की योजना बना रही है.