
Network Today
वाराणसी: कोरोना प्रोटोकॉल यूपी के वाराणसी जिले में प्रशासन अलर्ट पर आ गया है। वाराणसी में गंगा आरती के दौरान बटुकों के मास्क पहनकर आरती करने की तस्वीरें सामने आई हैं। गुरुवार को वाराणसी के अस्सी घाट पर इसी रूप में मां गंगा की आरती कराई गई। वाराणसी में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अपने-अपने स्तर पर सावधानियां बरतना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए सावधानियां बरतनी जरूरी है और लोगों को इस बात का ध्यान देना होगा कि आने वाले वक्त में किसी मुश्किल से फिर देश के लोगों को परेशान ना होना पड़े।