
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। श्रीमद्भागवत गीता को जन जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने व पाठ्यक्रम में शामिल करने की भावना से गुरुवार को शहर में जगह जगह 106 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाई गई संख्या में बच्चे युवा बुजुर्ग हाथों में जीता और श्लोक लिखे पोस्टर लेकर शामिल हुए। दर्शन पुरवा क्षेत्र में बलराम नरूला की नेतृत्व में लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें गीता के उपदेश लिखे हाथों में पोस्टर लेकर शामिल हुए साथ में अंकुर नरूला
पदाधिकारियों ने बताया कि 30 दिनों में 200000 से अधिक गीता की पुस्तकों को स्कूलों कालेजों में बांटा जाएगा मौके पर भवानी तिवारी डॉक्टर उमेश पालीवाल संजीव पाठक अमरनाथ कमल द्विवेदी कृष्ण कुमार दुबे ,अवध बिहारी मिश्रा, ज्ञानेश मिश्रा, अजय कुमार दुबे , विधायक सुरेन्द्र मैथानी, मेयर प्रमिला पांडे, जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रेंसिपल डॉ संजय काला, बलराम नरूला गुलशन धुपर, राकेश नरूला,अंकुर नरूला आदि मौजूद रहे।