
कानपुर। सफाई व्यवस्था की निगरानी और क्रियान्वयन में लगाए गए अफसर घर बैठे ही कागज में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। लाइव लोकेशन में खेल पकड़ा गया। 20 अफसर गायब मिले। सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सुबह पांच बजे से सफाई व्यवस्था शुरू कराने का आदेश दिया है। इसकी निगरानी की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी गई है। स्पष्ट निर्देश हैं कि अफसर हर दिन सुबह सात बजे तक मौके पर पहुंचकर अपनी लाइव लोकेशन वाट्सएप ग्रुप में भेजेंगे। इस कड़ी में नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए 40 अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को लाइव लोकेशन की जांच हुई तो इनमें से आधे मौके पर मिले ही नहीं। नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने ऐसे अफसरों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह स्थिति घोर आपत्तिजनक और आदेशों का उल्लघंन है। तीन दिन के अंदर लिखित स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके बाद से खलबली मची हुई है।