
Network Today
सचिन तिवारी
कानपुर। ट्रांसपोर्ट नगर में स्नेह गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में तीन जगहों पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर में आने वाले जोन 3 के स्थानीय रैन बसेरे और दो पार्कों, प्रभु पार्क व तिरंगा पार्क में संस्था की अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी के नेतृत्व में जनता एवं गणमान्य लोगों के संग उल्लास पूवर्क गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम संपन्न हुयेे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच तिरंगा वितरण करके सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर किदवई नगर केे विधायक महेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। इस मौके पर अनीता त्रिपाठी, वीरू मौर्य, रमाकांत द्विवेदी, अजय त्रिवेदी, राजू, रिजवान, नाजिद, पप्पू आदि उपस्थित रहे। स्नेह गंगा संवा समिति ने सिविल लाइंस जोन 1 भवन स्थित शहरी अजीविका मिशन कार्यालय पर भी ध्वजारोहण करके मिष्ठान वितरण किया। कार्यालय को तिरंगे झंडों व स्टीकरों से सजाया गया।