
Network Today
कानपुर,यूपी। जहां देश अमृत महोत्सव मना रहा है वही आज बसंत पंचमी व 74 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जगह-जगह झंडारोहण एवं विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया।इसके उपरांत भंडारों का भी आयोजन हुआ।
इसी क्रम में सैनी मेडिकल स्टोर के द्वारा अन्ना चौराहा सनिगवां रोड रामादेवी में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जो प्रातः 11:00 बजे झंडारोहण के कार्यक्रम के बाद प्रारंभ हुआ और रात्रि तक चलता रहा।
क्षेत्रीय जनता द्वारा यह बताया गया कि विगत 5 से 6 वर्षों से यह भंडारा सैनी मेडिकल स्टोर द्वारा प्रतिवर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को कराया जाता है जिसमें लोग एकजुट होकर समरसता भोज का आनंद लेते हैं। सैनी मेडिकल स्टोर्स के प्रबंधक अंकित सैनी के द्वारा पत्रकारों स्वप्निल तिवारी ,पंकज अवस्थी, विशाल सैनी, अजीत मिश्रा का गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैज लगाकर, एवं तिरंगे रंग से बनी पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया ।समरसता खिचड़ी भोज कार्यक्रम के आयोजन में अंकित सैनी, रवि प्रताप सैनी,अजय पाल , डॉ रवि भदौरिया, सत्यम,के. के सैनी ,पंकज सैनी, पत्रकार स्वप्निल तिवारी, पत्रकार विशाल सैनी, पत्रकार पंकज अवस्थी , सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।