
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी जो की नेत्र विशेषज्ञों की कानपुर की संस्था है जिसमें 150 मेंबर्स हैं । वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें चुनाव आयुक्त डॉ. वी. पी. सिंह, डॉ. एम सी सक्सेना एवं डॉ. अनीता ठाकुर द्वारा सम्पन्न करायी गई ।
इस बार चुनाव में संस्था के अध्यक्ष के रूप में डॉ. प्रोफ़ेसर शालिनी मोहन का चुनाव निर्विरोध किया गया । इसके साथ ही में अन्य मेम्बर्स के रूप में सचिव डॉ. प्रोफ़ेसर रुचिका अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. गौरव दुबे एवं डॉ. अखिलेश शुक्ला, साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. अकांक्षा सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष सक्सेना, सांस्कृतिक सचिव डॉ. मनीष त्रिवेदी,
खेल सचिव डॉ. लोकेश अरोड़ा , सह सचिव डॉ. सुकांत पांडेय, सह वैज्ञानिक सचिव डॉ. पल्लवी मिश्रा , संपादक डॉ. पारुल सिंह, तथा एक्जीक्यूटिव मेम्बर के रूप में डॉ. सोनिया दमेले, डॉ. अर्चना सचान डॉ. ख़ुशबू है।और सभी सदस्यों ने आगे आने वाली टीम को बधाई दी तथा आगे साल के लिए शुभकामनाएँ दी। अन्य उपस्थित लोगों में डॉ. मलय चतुर्वेदी डॉ. शरद बाजपेयी, डॉ. आर के गौतम डॉ. दिलपरीत सिंह, डॉ प्द्युम अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।