
Network Today, 19 अक्टूबर 2023
संजय शुक्ला
कानपुर ,यूपी। भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ टी ए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने धोरी घाट कानपुर मैं श्री स्वामी आत्म प्रकाश ब्रह्मचारी जूनियर हाई स्कूल मदारपुर के छात्रों के साथ मिलकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर स्कूल प्रधानाध्यापक राम खिलावन तिवारी, अन्य अध्यापक गण एवं छात्र -छात्राओं के साथ मिलकर “विशेष स्वच्छता अभियान” जिसके तहत “कचरा मुक्त घाट” और और गंगा स्वच्छता के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया तथा साथ ही घाट की साफ सफाई की गयी।
घाट पर पॉलिथीन और अन्य गंदगी को कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। घाट पर सभी लोगों ने मिलकर “कचरा मुक्त घाट” एवं “नहीं रुकेंगे स्वच्छ करेंगे” का संकल्प लिया।
गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल वेदव्रत वैद्य और कानपुर स्थित कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ओझा के दिशा निर्देश पर विगत 5 सालों से गंगा स्वच्छता अभियान,पौधा रोपण, घाटो की गश्त, जारुकता अभियान निरंतर कर रही है।
इस अवसर पर गंगा टास्क फोर्स से सूबेदार ललित मोहन, नायब सूबेदार टेक बहादुर थापा एवं अन्य जवान मौजूद रहे।