
कानपुर नगर समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर का रविवार को चुन्नीगंज स्थित कैम्प कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल पुनी ने कहा कि कैेम्प कार्यालय मे मजदूरों के हक-हुकूक के लिए प्रतिदिन बैठक के माध्यम से सुनवाई होगी तथा उन्हे मिलने वाली योजनाओ व सुविधाओ के प्रति जागरूक किया जायेगा।
विशिष्ठ अतिथि विधालय अमिताभ बाजेपई ने कहा कि मजदूरों कीचैपाल में यहां अब स्वयं निर्णायक भूमिका रहेगी। मजदूर सभा अध्यक्ष राजू ठाकुर ने कहा कि मुझे मजदूरों के ुदख दर्द में उनका हिस्सा बनकर बांटने में अत्यन्त सुख महसूस होता है। पूर्व विधायक सतीश निगम ने आभार व्यक्त करतहे हुए मिलकर कार्य करने को कहा। सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान तथा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के चलते आज सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग परेशान है। सपा सरकार के दर्मयान रही सभी लाभकारी योजनाओं को मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया है जिसके चलते लाखों मजदूर सडकों पर आ गये हे। कहा टैफ्को की आवासीय कालोनी खाली कराकर उन्हे सडकों पर खडे होने को मजबूर कर दिया गया है। कहा मजदूरों के हक के लिए योजना बनाकर आन्दोलन किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शफीकुर्रहमान ने की तथा संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष सपा मजदूर सभा के सुरेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विधायक इरफान सोलंकी, पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री, नितिन गुप्ता, जीमल अहमद, राजू खन्ना, नवीन दीक्षित, रकोश रावत, मनीष राजपूत, अजय शर्म, बीएम त्रिपाठी, कमल शर्मा, देवेश अवस्थी, नाथूराम, मिण्टू यादव, पप्पू हसन, अनिल सोनकर, राम खिलावन चैरसिया, राजीव अवस्थी आदि मौजूद रहे।