Trending

क्लीन गंगा-क्लीन सिटी की थीम पर हुई मैराथन दौड़ , कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से इस्कान तक चार राउंड में शहर के लोग दौड़े

Network Today

6नवम्बर 2022, टाइम 1:45
जी पी अवस्थी

कानपुर। ग्रीन पार्क में सीआईआई कानपुर चैप्टर की ओर से क्लीन गंगा-क्लीन सिटी की थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत इस हाफ मैराथन का आयोजन किया जिसमे देश और कानपुर की लाइफ लाइन कही गई गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए मैराथन का आयोजन हुआ।

विज्ञापन

गंगा की सफाई को लेकर शहरवासियों को जागरूक किया गया

गंगा की सफाई को लेकर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए भी मिनी मैराथन को चार चरणों में आयोजित किया गया। मैराथन में लगभग पांच हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। सीआईआई, जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा आयोजित मिनी मैराथन में गंगा थीम सांग्स पर लोगों ने जमकर मस्ती भी की।

बच्चों से लेकर बुजुर्गों में दिखा जोश

खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ मधुर संगीत भी बजाया गया। इस दौरान कानपुर मंडलायुक्त राजशेखर ने बताया कि रन फॉर गंगा थीम पर इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जितने लोगों के आने की उम्मीद थी, उससे ज्यादा लोगों ने इसमें भाग लिया है।

जितने भी लोगों ने इस मिनी मैराथन में भाग उनमें भरपूर जोश और उत्साह देखने को मिला।वही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और आलइंडिया चेस एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ संजय कपूर भी मौजूद रहे।

चार भागो में की गई मैराथन

4 राउंड में मिनी मैराथन आयोजित हुई है। 21 किलोमीटर दौड़ की शुरुआत ग्रीन पार्क से इस्कॉन टेंपल तक की रही। जबकि मैराथन में 10 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से अटल घाट तक की गई। वही 5 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से रानी घाट चौराहा तक हुई। 2 किलोमीटर की दौड़ ग्रीन पार्क से परमट चौराहा से वापस ग्रीन पार्क में ही खत्म हुई।वही 7 जाट रेजिमेंट के डिप्टी कमांडर जय शंकर ने भी दौड़ लगाई वही 55 एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर अशोक सिंह को 10 किलोमीटर मैराथन में 4th रेंक आयी।

फ़ोटो कैप्शन – 7 जाट रेजिमेंट के डिप्टी कमान्डर जय शंकर के साथ 55 एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर अशोक सिंह । सूबेदार मेजर की10 किलोमीटर मैराथन में 4th रेंक आयी।

55 एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर अशोक सिंह को 10 किलोमीटर मैराथन में 4th रेंक आयी।

क्लीन गंगा-क्लीन सिटी की थीम पर हुई मैराथन दौड़ में विक्ट्री का साईन दिखाते चेयरमैन डॉ संजय कपूर, साथ मे मण्डल कमिश्नर राज शेखर

गंगा सफाई जागरूकता बढ़ाने का अभियान

मिनी मैराथन की आयोजक सीआईआई के विकास जायसवाल ने बताया, कि कानपुर की छवि सुधरे इसलिए इसका आयोजन है। मां गंगा स्वच्छ और निर्मल हो इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने बताया की इस मिनी मैराथन दौड़ में समाज के सभी लोगों ने शिरकत की। ग्रीनपार्क से शुरु होने वाली मैराथन में 5 साल के बच्चों से लेकर 75 साल के बुजुर्गो ने दौड लगायी। गंगा के साथ ही नगर को स्वच्छ रखने का संकल्पं लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button