
Network Today
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। क्रिकेट मैच खेल रहे 10वीं के छात्र की अचानक मौत हो गई। छात्र बैटिंग करते वक्त पिच के बीच रन ले रहा था। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया। क्रिकेट मैच खेल रहे उसके साथी घर ले गए। परिजन छात्र को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बीते कुछ महीनों में ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग डांस, जिम और स्टेज पर अभिनय करते समय अचानक गिरे और मौत की नींद सो गए।
बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणीगंज बाजार में रहने वाले अमित कुमार पांडेय प्राइवेट जॉब करते हैं। परिवार में पत्नी, दो बेटे अनुज (16) और हर्षित (13) हैं। अनुज एक इंटर कॉलेज में 10 वीं क्लास का छात्र था। बुधवार दोपहर ग्राउंड में दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था। अनुज की मौत से परिवार के साथ ही दोस्तों के बीच शोक का माहौल है। परिवार और उसके करीबी इस रहस्मयी मौत को समझ नहीं पा रहे हैं।