
Network Today


कानपुर। क्राइम ब्रांच ने क्रिप्टोकरंसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर पिता-पुत्र की जोड़ी को फजलगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया था दोनों के खिलाफ थाना फजलगंज में 1.45 करोड़ रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन आरोपियों का चालान करने से पहले क्राइम ब्रांच ने दोनों से पूछताछ की तो शातिर पिता पुत्र ने धोखाधड़ी की बात मान ली ।
-ये है पूरा मामला
आपको बता दें गुमटी नंबर 5 सब्जी मंडी मुंबई निवासी अवनीश सिंह तोमर ने 20 दिसंबर 2021 को एक मुकदमा फजल गंज थाने में दर्ज कराया था अवनीश के मुताबिक एक पड़ोसी की मदद से रोड श्यामजी पुरम आईआईटी निवासी बृजेश श्रीवास्तव अपने बेटे नवनीत श्रीवास्तव लकी से उसकी मुलाकात अक्टूबर 2019 में हुई थी । उसने बताया कि वह शेयर निफ़्टी एन ए सी बी एस ई हॉस्पिटल करेंसी या आभासी मुद्रा में निवेश कर आते हैं । निवेश करने पर 10 महीने तक हर महीने 25 फ़ीसदी लाभ का लालच दिया 12 नवंबर 2021 को उन्होंने 1लाख रुपये निवेश किए थे अच्छा रिटर्न मिलने पर लालच में आकर उन्होंने रिश्तेदारों से भी पैसा लेकर से करीब 1.45करोड़ रुपए क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर दिए जब रिटर्न देने का नंबर आया तो उन्होंने चेक दे दी जबकि जांच में पता चला कि खाते में पैसा ही नहीं था मुकदमा दर्ज होने के बाद पिता पुत्र उज्जैन फरार हो गये थे पुलिस तलाश में जुटी तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर फजलगंज क्षेत्र से पकड़ के पूछताछ शुरू की गई। फिर दोनों ने लोगों ने जुर्म कबूल कर लिया। फिर पुलिस ने जेल भेज दिया।
-किन धाराओं में हुई कार्रवाई भेजे गए जेल
मुझे श्रीवास्तव नवनीत श्रीवास्तव प्रति निष्ठा श्रीवास्तव आशा श्रीवास्तव संजय राजपूत देवेंद्र श्रीवास्तव इन सब ने धोखाधड़ी करने वाले पिता पुत्र पर एफ आई आर दर्ज कराई। विभिन्न लगी।
वही क्राइम ब्रांच के अधिकारी यतीश सिंह ने बताया की धोखाधड़ी करने वाले पिता-पुत्र को
धारा 420 ,406, 323 ,504 ,506 ,120 बी लगाई गई है उनको आज जेल भेज दिया गया है ।