
जी पी अवस्थी
मुगलसराय । क्युकुशिनकाईकान के तत्वाधान में बेंगलुरु में 20 वा नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन बीते 5 और 6 मई को संपन्न हुआ जिसमें यूपी के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल करके अपने राज्य का नाम रोशन किया बिलो 15 ईयर कैटेगरी में दिव्यांश पांडेय ने बेस्ट फाइटर का अवार्ड प्राप्त किया और सबका दिल जीत लिया वही सहजौर के जागबली सिंह की लड़की आकांक्षा सिंह ने ओपन वेट कैटेगरी में चैंपियन होकर पूरे चंदौली जिले का नाम रोशन किया उन्हीं के वेट में कुमारी ईशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लाइट वेट में भुपौवली के सूर्यकांत ने डेंजर फाइट करते हुए सभी फाइट को हराते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया लाइट वेट में ही सुभाष चौहान ने तीसरा स्थान अपने नाम किया और मिडिलवेट में सुनील कुमार ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया उन्होंने सभी फाइटर को हराकर चैंपियन करार दिए गए इस आशय की जानकारी देते हुए जेबी कराटे क्लब के कोच सैंसी सुनील सिंह ने कहा कि जो भी बच्चे चैंपियन हुए हैं वह अगस्त के लास्ट में सिंगापुर में होने वाले एशियन टूर्नामेंट के लिए जाएंगे इस बात की जानकारी होते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।