
आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के टीम कैम्प में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुंबई से प्रकाशित होने वाले एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है एक कि किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा और मेंटर वीरेंद्र सहवाग के बीच मनमुटाव चल रहा है। हालांकि, प्रीति जिंटा ने अखबार में छपी इस रिपोर्ट को अफवाह करार देते हुए करारा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके इस मुद्दे पर सफाई दी है। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘ओशो के विचार’ वाली एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘यही सच है।’
अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के खिलाफ पंजाब के कप्तान आर अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के फैसले से प्रीति जिंटा काफी नाराज थीं और उन्होंने टीम की हार के बाद डग आउट में ही मेंटर वीरेंद्र सहवाग से इस निर्णय को लेकर बहस कर लिया। प्रीति का कहना था कि जब टीम के पास करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे विशुद्ध बल्लेबाज मौजूद थे तो आर अश्विन को तीसरे नंबर पर क्यों भेजा गया।