Trending

क्या प्रीति जिंटा से दुखी हैं वीरेंद्र सहवाग?पढ़ें उनका आध्यात्मिक संदेश

आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में अपना पिछला मुकाबला हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के टीम कैम्प में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुंबई से प्रकाशित होने वाले एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया है एक कि किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सह-मा​लकिन प्रीति जिंटा और मेंटर वीरेंद्र सहवाग के बीच मनमुटाव चल रहा है। हालांकि, प्रीति जिंटा ने अखबार में छपी इस रिपोर्ट को अफवाह करार देते हुए करारा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके इस मुद्दे पर सफाई दी है। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘ओशो के विचार’ वाली एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, ‘यही सच है।’

Preity zinta

@realpreityzinta

Mumbai Mirror gets it wrong again because we didn’t do Media net & pay them to write articles cuz that’s the only time they get it right. A conversation between Viru & me has been blown out of proportion & suddenly I’m a Villian ! Wow ! https://twitter.com/timesofindia/status/994831018514370562 

अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के खिलाफ पंजाब के कप्तान आर अश्विन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के फैसले से प्रीति जिंटा काफी नाराज थीं और उन्होंने टीम की हार के बाद डग आउट में ही मेंटर वीरेंद्र सहवाग से इस निर्णय को लेकर बहस कर लिया। प्रीति का कहना था कि जब टीम के पास करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे विशुद्ध बल्लेबाज मौजूद थे तो आर अश्विन को तीसरे नंबर पर क्यों भेजा गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button