
NETWOK TODAY.IN
कानपुर नगर, सुरूचि शिक्षा एवं सजासेवी संस्थान की सुरूचि त्रिवेदी के नेतृत्व में सैकडो महिलाओं ने गांधी प्रतिमा फूलबाग पर धरना दिया। इस अवसर पर सुरूचि त्रिवेदीने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कार्यक्रम के अंतर्गत उनका सेंटर पास हुआ था। बताया थ्री स्टार उन्हे मिला जोकि टीपी स्वास्तिक कम्यूनिटी सर्विस प्रोवाइडर प्रा0लि0 के माध्यम से स्वास्तिक सुरूचि वन नाम से 16 मार्च 2017 को पास कर दिया गया था। उसके उपरान्त सभी शुल्क जमा कराकर शिक्षिकाओं की ट्रेनिंग भी करा दी गयी लेकिन अभी तक कोई टारगेट नही मिला। बताया अभी तक उनका 20 लाख रू0 लग चुका है और अब उनके पास कोई विकल्प नही बचा है, जिसके कारण वह परेशान होकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी है। कहा उनके साथ इस बीच कोई घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व केंद्र सरकार की होगी। उन्होने जिलाधिकारी से उनकी पीडा प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की गुहार लगायी। इस अवसर पर मंजू चतुर्वेदी, बिटानी देवी, पुष्पा देवी, सुशीला, सीमा, गीता, पूजा वर्मा, रजनी वर्मा, वंशिका, वंदना, अल्का गौतम, शमा परवीन, ज्योति सिह, रानी, सुनीत, नेहा, पिंकी जायसवाल आदि सैकडो महिलायें मौजूद रहीं।