
नई दिल्ली। टीम इंडिया ने जिस अंदाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मैच 6 रनों से जीता उससे निश्चित रूप से टीम का हौसला सातवें आसमान पर पहुंच गया होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम केवल 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवाए। शमी ने आखिरी ओवर में 3 विकेट हासिल किए और 1 रन आउट भी किया।
शमी के साथ कोहली भी हैं जीत के हीरो
इस मैच में जीत का हीरो मोहम्मद शमी को कहा जा रहा है जिन्होंने आखिरी ओवर में एक रन आउट के अलावा तीन खिलाड़ियों को आउट किया। लेकिन सही मायनों में इसके हकदार विराट कोहली भी हैं जिन्होंने इस मैच में शमी को असंभव सा दिख रहा कैच पकड़कर पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पैट कमिंस का कैच बाउंड्री के पास केवल एक हाथ से पकड़ा।
कैच छोड़ देते तो ऑस्ट्रेलिया की जीत निश्चित थी
यदि विराट कोहली इस कैच को छोड़ देते तो यह बाउंड्री होती और ऑस्ट्रेलिया जीत और करीब पहुंच जाता। यह शमी की पहली विकेट थी। उसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर एश्टन एगर को रन आउट किया। फिर बाकी बचे दो गेंदों पर पहले जॉश इंग्लिस को और फिर केन रिचर्डसन को बोल्ड कर दिया।