
Network Today
लखनऊ: चीन में गहराए कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने केरोना जांच के लिए दरों का निर्धारण कर दिया है। सरकार की ओर से आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की दर निर्धारित कर दी गई है। कोरोना संक्रमण के दौरान पिछली बार टेस्ट को लेकर बड़े सवाल उठे थे। निजी टेस्ट करने वाली संस्थाओं पर मनमाने दाम वसूलने का आरोप लगा था। ऐसे में सरकार ने इस बार संभावित कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जांच को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्राइवेट जांच संस्थान लोगों से जांच के नाम पर अधिक वसूली न करें, इसके लिए सरकार ने आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की जांच की दर तय कर दी है। यूपी प्राइवेट जांच केंद्रों पर एंटीजन टेस्ट कराने के लिए आपको 250 देने होंगे। वहीं, आरटीपीसीआर की दर 700 रुपये निर्धारित की गई है। अगर आप घर से सैंपल कलेक्ट करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाएंगे तो आपको 900 रुपये चुकाने पड़ेंगे।