Trending

कोरोना वायरस को लेकर PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अमितशाह भी होंगे शामिल

कोरोना वायरस को लेकर PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, शाह भी होंगे शामिल

NetworkToday

नई दिल्ली। चीन में कोरोना का कहर जारी है। हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि चीन में स्वास्थय व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। वहां लोगों को अंतिम संस्कार नसीब नही हो रहा है। इस बीच भारत में भी कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले ही एक एडवायजरी जारी कर चुका है। वहीं संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस दौरान कोरोना से जुड़े पहलुओं पर चर्चा होगी।  इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद होंगे। बता दें  पीएम ने यह मीटिंग तब बुलाई है जब देश में ओमिक्रोन के बीएफ 7 सब-वैरिएंट के चार मामलों की पुष्टि हुई है। संक्रमण के इसी वैरिएंट ने चीन में हाहाकार मचा रखा है।

कोरोना को लेकर अलर्ट मोड पर भारत 

चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने भारत को अलर्ट मोड पर ला दिया है।  केंद्र सरकार की तरफ से हालात की समीक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी बुधवार को देश में कोविड-19 की स्थिति पर शीर्ष अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ एक मीटिंग की थी। कोविड समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने कहा कि अब तक कुल मिलाकर कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है।

दिल्ली में भी कोरोना के हालात पर रिव्यू मीटिंग

कोरोना को देखते हुए दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक रिव्यू मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग और अन्य कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मीटिंग में मौजूद होंगे। बता दें दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के पांच मामले दर्ज किए गए थे।

देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 185 नए केस, 1 की मौत

Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) से चीन में जहां हाहाकार मचा है वहीं इस मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी तेजी दर्ज की गई है। हालांकि अभी ये आंकड़ा 200 के नीचे है। आज देश में कोरोन संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक लोगों की मौत की खबर है।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 185 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति मौत की खबर है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए थे। जबकि एक की जान गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 54 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (22 December 2022) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 185 नए केस सामने आए। जबकि एक शख्स की मौत की खबर है। इस दौरान 190 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 3 हजार 402 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 8 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार 515 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 42 हजार 432 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 681 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

अभी कुल एक्टिव केस- 3 हजार 402
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार 515
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 42 हजार 432
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 681

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.01 प्रतिशत शामिल है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।

आपको बता दें कि भारत में 9 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button