
Network Today
दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर एक और बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. ये आरो भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में नए प्रस्तावित अस्पतालों को लेकर लगाए हैं. मनोज तिवारी ने सोमवार को इन भ्रष्टाचारों के आरोप से जुड़े कई दस्तावेज भी साझा किए हैं.
मनोज तिवारी ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप
मनोज तिवारी का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार में ‘मल्टी लेअर’ घोटाला चल रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री और सरकार के अधिकारी तक दिल्ली की जनता के पैसे खाने में लगे हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार के प्रस्तावित 5 अस्पतालों में एक ऐसे प्रस्तावित अस्पताल का जिक्र किया जो 2020 में 458 बेड क्षमता के साथ तैयार था. उसको लेकर नए प्रस्ताव के साथ केजरीवाल सरकार 2021 में बैठक कर रही है.
केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के तरीकों को देख कर तो बड़े-बड़े ‘राजनीतिक गिद्ध’ भी शर्मा जाएं-श्री @ManojTiwariMP pic.twitter.com/z43d5BXsGz
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 20, 2022
एलजी ने दिए जांच के आदेश
मनोज तिवारी ने भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित कई दस्तावेज भी पेश किए. भाजपा सांसद का कहना है कि अस्पतालों के निर्माण से लेकर चयन तक, जेई से लेकर सरकार के मंत्री तक घोटाले में शामिल हैं. इसकी जांच को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल ने ACB को निर्देशित किया है.
मनीष सिसोदिया ने किया खंडन
भाजपा के इन आरोपों पर आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भाजपा और LG पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा LG साहब ने एक साल पुरानी शिकायत पर कार्रवाई को मंजूरी दे दी. पूर्व LG अनिल बैजल ने उस समय इस शिकायत को नकार दिया था. मनीष सिसोदिया ने LG पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दिल्ली सरकार को परेशान करने का आरोप भी लगाया. मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली के LG को इस प्रकरण को लेकर चिट्ठी भी लिखी है. भाजपा सांसद वस्तिकवता जानने के लिए 22 जून को इन अस्पतालों का दौरा करने वाले हैं.
22 जून से भाजपा के सांसद, विधायक एवं पदाधिकारी केजरीवाल के हवाहवाई अस्पतालों की ग्राउंड जीरो से खोलेंगे पोल-प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp pic.twitter.com/XE71baMh6A
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 20, 2022