केजरीवाल ने की CCTV प्रोजेक्ट में पीएम से दखल देने की मांग, बोले- एलजी बेवजह अड़ंगा लगा रहे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार की सीसीटीवी कैमरा परियोजना के क्रियान्वयन में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

इससे दो दिन पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस परियोजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। पत्र में केजरीवाल ने मोदी से मुलाकात का आग्रह किया और सीसीटीवी कैमरा लगाने के संबंध में बैजल को निर्देश देने की बात कही। इसके लिए उन्होंने तर्क दिया कि यह महिला सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है और इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पैसों के लिए केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा चीन को तोहफे में दी : माकन

गुरुवार को आप सरकार ने उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी को यह कहते हुए ‘अमान्य’ करार दिया था कि सीसीटीवी लगाने का काम सरकार का है और बैजल से शहर में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने को कहा।

View image on TwitterView image on Twitter

AAP

@AamAadmiParty

Delhi CM @ArvindKejriwal writes to Hon’ble Prime Minister @narendramodi on an unconstitutional committee formed by LG for CCTVs project.

मुख्यमंत्री ने पत्र में आरोप लगाया कि यह कमेटी सीसीटीवी परियोजना को रोकने के लिए बनाई गई है और उपराज्यपाल मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ऐसी अफवाहें हैं कि केंद्र सरकार के इशारे पर उपराज्यपाल सीसीटीवी परियोजना के क्रियान्वयन में रुकावट पैदा रहे हैं।

पत्र में उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू ही होने वाली थी जिसके लिए बजट पास हुआ था। परियोजना से जुड़ी सभी आपत्तियां दूर हो गई थीं। कैबिनेट ने भी इसके लिए हामी भर दी थी। केंद्र की कंपनी बीईएल के साथ करार हो चुका था। लेकिन आपके उपराज्यपाल ने अचानक रुकावट पैदा कर दी।

दिल्ली सरकार ने एलजी द्वारा गठित CCTV समिति को अमान्य घोषित किया

उन्होंने बिना हमें सूचित किए सीसीटीवी परियोजना पर एक कमेटी गठित कर दी। यह कमेटी उस समय क्यों बनाई गई जब प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू होने वाला था? अब यह समिति क्या करेगी?

उन्होंने आरोप लगाया कि हमें बताए बिना उपराज्यपाल का कमेटी गठित करना दिखाता है कि उनके इरादे नेक नहीं हैं। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि लोग मानते हैं कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को अच्छा काम नहीं करने देना चाहती है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button