
Network Today
कोलकता ।देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई. डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं. उधर, पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं. होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी. हम आपको दे रहे हैं इससे जुड़ी लाइव अपडेट्स.
- गुरुवार को होगा केके का अंतिम संस्कार
केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता में गन सैल्यूट दिया गया. इसके बाद अब सिंगर के शव को मुंबई ले जाया जाएगा. शाम 5.15 बजे की फ्लाइट से केके का परिवार सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ मुंबई के लिए रवाना होगा. ये प्लाइट करीब 7.45 बजे मुंबई पहुंचेगी. केके का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया जिस पर सत्तारूढ़ टीएमसी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि बीजेपी को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। पुलिस ने कहा कि गायक का पोस्टमॉर्टम किया गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तरह से चूक हुई।’ उन्होंने कहा, ‘कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल पर करीब 7,000 लोग मौजूद थे, जहां करीब 3,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहां बहुत भीड़ थी, जिसका मतलब है कि एक अति विशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) के लिए सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।’