
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान होना है। प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। आज मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज में हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।
इलाहाबाद पश्चिम सीट के प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ के समर्थन में गडकरी की चुनावी सभा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह के समर्थन में चुनावी सभा करने मंगलवार को पहुंचे। वह प्रयागराज एयरपोर्ट से झलवा चौराहे पर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। करीब एक घंटे की सभा में भाजपा की उपलब्धियों को गिनाने के साथ पांच वर्षों में आए बदलाव पर विचार व्यक्त कर रहे हैं। अपने संबोधन में विपक्ष को भी घेरा।
प्रयागराज में गडकरी पहले स्टार प्रचारक होगे जो प्रत्याशी समर्थन में करेंगे सभा
केंद्रीय मंत्री गडकरी चुनावी बिगुल बजने के बाद किसी भी दल के वह पहले स्टार प्रचारक हैं, जो प्रयागराज में प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे। उनके आने के बाद चुनावी माहौल निश्चित रूप से और गर्म होने की उम्मीद भी लगाई जा रही है। विपक्ष भी जवाब देने के लिए हमलावर होगा। इन स्थितियों से निपटने के लिए भाजपा ने भी कमर कस ली है।
गडकरी भाजपा के मीडिया सेंटर का करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस स्थित वात्सल्य सभागार में भाजपा अपना मीडिया सेंटर बनाने जा रही है। इसका भी उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज दोपहर करीब एक बजे करेंगे। इस दौरान वह मीडिया से भी बातचीत करेंगे। उसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से मिलकर करीब दो बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।