
कानपुर सेंट्रल स्टेशन में यदि आप अपने स्वजनों को छोड़ने जाते हैं और उन्हें उतारने के लिए ड्राप लेन पर चंद मिनटों के लिए कार खड़ी करते हैं तो भी आपको 42 रुपये देने होंगे। पैसा न देने पर साइकिल स्टैंड कर्मचारी एक मिनट में आपकी इज्जत को तार-तार कर देगा। सेंट्रल स्टेशन पर यह सब कुछ हो रहा है अधिकारियों की नाक के नीचे। रात में वसूली का यह खेल अपने चरम पर होता है। बावजूद इसके रेलवे अधिकारी अनजान हैं और साइकिल स्टैंड के कर्मचारी बेखौफ है।
सेंट्रल स्टेशन के कैंट और सिटी साइड में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। इसके लिए जगह भी चिह्नित है लेकिन, साइकिल स्टैंड संचालक अपनी चिह्नित जगह के अतिरिक्त भी वसूली में जुटे हैं । ऐसा वाक्या हर रोज हो रहा है और अधिकारी इससे अनजान हैं। रेलवे के नियम के मुताबिक यात्रियों को छोड़ने के लिए आने वाले वाहनों को ड्राप लेन से होकर जाने की अनुमति है। इसके लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाना चाहिए लेकिन साइकिल स्टैंड संचालक के कर्मचारी यहां भी लोगों को नहीं छोड़ते हैं। चंद मिनट के लिए वाहन रोकते ही कर्मचारी आपके वाहन के आगे आकर खड़े हो जाते हैं।
फिर भले ही आप नियमों की दुहाई देते रहे वह आपसे पैसा लिए बिना नहीं जाते। सोमवार को कैंट साइट में भी ऐसा मामला सामने आया। नियम को ताक पर रखकर कर्मचारी ने वाहन चालक से 42 रुपये वसूल लिया। नियम बताने के बावजूद उसने साफ कहा, ऊपर भी देना पड़ता है। जहां चाहो शिकायत कर दो कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।