
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: दि स्टोरी ऑफ पोखरण’ का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का यह गाना शुभ दिन है और गाने के जरिए एक खुशी के माहौल और जश्न के माहौल को दिखाया गया है. इस गाने को सचिन जिगर ने कंपोज किया है. इस गाने को ज्योतिका तांगड़ी और कीर्ति सगाथिया ने गाया है और गाने के लिरिक्स वायु ने लिखे हैं. यह गाना भारतीय मिलिट्री की उपल्बधियों को ट्रिब्यूट देता है. गाने के लिरिक्स और म्यूजिक भी काफी अच्छा है.
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम की इस फिल्म की रिलीज पिछले काफी वक्त से अटकी हुई थी. सबसे पहले इस फिल्म को पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया जाना था लेकिन फिल्म की रिलीज को आगे खिसका दिया गया था. इसके बाद लगातार फिल्म की रिलीज डेट बदली जा रही थी और अब आखिरकार फिल्म को 25 मई को रिलीज करने का फैसला किया गया है. यह फिल्म साल 1998 में पोखरण में किए गए परमाणु बम के परीक्षण पर आधारित है. यहां देखें फिल्म का पहला गाना ‘शुभ दिन’.