
Network Today
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां स्टेट हाइवे पर गड्ढे की वजह से एक तेज रफ्तार कार पलट गई. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

शाहजहांपुर से एक जाइलो कार 11 सवारियां लेकर पलिया आ रही थी। अतरिया गांव के पास बाढ़ की वजह से सड़क कटने के कारण गड्ढे हो गए हैं। इन्हीं गड्ढों में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। जहां बाढ़ का पानी भरा हुआ है। काफी देर तक कार खाई में पड़ी रही बाद में निकले राहगीरों ने जब यह नजारा देखा तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।