Trending

UP Lok Sabha Phase 3 Election Live: यूपी में चौथे चरण के लिए मतदान खत्म, सभी 13 सीटों पर 58% से अधिक वोटिंग हुई

 

Network Today Updated Mon, 13 May 2024 11:08 pm

डिजिटल डेस्क : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई. चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें शाहजहांपुर में 53.24 प्रतिशत, खीरी में 64.73 प्रतिशत, धौरहरा में 64.45 प्रतिशत, सीतापुर में 61.91 प्रतिशत, हरदोई में 57.57 प्रतिशत, मिश्रिख में 55.79 प्रतिशत, उन्नाव में 55.44 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 58.97 प्रतिशत, इटावा में 56.38 प्रतिशत, कन्नौज में 61.00 प्रतिशत, कानपुर में 53.06 प्रतिशत, अकबरपुर में 57.66 प्रतिशत और बहराइच में 57.45 प्रतिशत वोटिंग हुई. शाम छह बजेचौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई,

 

 

    कानपुर में लोकसभा चुनाव में वोट डालने के बाद वोट का निशान दिखाते हिंदुस्तान अखबार के पूर्व चीफ फ़ोटो जॉर्नलिस्ट गजेंद्र सिंह अपनी पत्नी केसाथ ।

    हमने भी लोकतंत्र के लिए वोट किया- मनीष ग्रोवर ,बिजनेसमेन
    इंटनेशनल कराटे कोच अंजली शर्मा ने भी डाला वोट
हमने भी मतदान किया- पुर्णिमा

जिसमें शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, एटा, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और बहराइच लोकसभा सीट थी. शाम छह बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम मतदान कानपुर लोकसभा सीट पर हुआ, जबकि सबसे अधिक मतदान खीरी लोकसभा सीट पर हुआ.

देखिये वोटिंग की फ़ोटो:- इस लोकतंत्र के महापर्व पर हमने भी किया मतदान..

 

फ़ोटो कैप्शन – गुरुनानक इंटर कालेज में मतदान करने में सीमा अस्थाना के पिताजी सुरेन्द्र नाथ जिनकी उम्र 101 वर्स है उन्होंने भो वोट डाला

 

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग

यूपी में शाम 6 बजे तक 58.09 प्रतिशत मतदान

 

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई. चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें शाहजहांपुर में 53.24 प्रतिशत, खीरी में 64.73 प्रतिशत, धौरहरा में 64.45 प्रतिशत, सीतापुर में 61.91 प्रतिशत, हरदोई में 57.57 प्रतिशत, मिश्रिख में 55.79 प्रतिशत, उन्नाव में 55.44 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 58.97 प्रतिशत, इटावा में 56.38 प्रतिशत,

 

कन्नौज में 61.00 प्रतिशत, कानपुर में 53.06 प्रतिशत, अकबरपुर में 57.66 प्रतिशत और बहराइच में 57.45 प्रतिशत वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक कुल औसत 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि अभी चुनाव आयोग की तरफ से फाइनल आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं. इन आंकड़ों में फेरबदल भी हो सकता है.

 

चौथे चरण में सभी की निगाहें यूपी की वीआईपी सीट कही जाने वाली कन्नौज सीट पर टिकी थी. इस सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे थे. कन्नौज में 61.00 प्रतिशत मदतान हुआ. वहीं चौथे चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ भी थे, जो खीरी से चुनाव लड़ रहे थे. खीरी लोकसभा सीट पर 64.73 प्रतिशत मतदान हुआ.


बता दें कि चौथे चरण में कुल 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. कन्नौज लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच मुकाबला था, जबकि उन्नाव में मौजूदा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा के अन्नू टंडन से था. चौथे चरण में जिन 13 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हुई, उनमें से बीजेपी ने 11 मौजूदा सांसदों को टिकट देकर उन पर भरोसा जताया था,

 

जबकि इस बार कानपुर से नए उम्मीदवार रमेश अवस्थी जिनका मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा से है बहराइच (SC) सीट से आनंद कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था.

नाव से नदी पार कर वोट डालने पहुंचे मतदाता

यूपी में आज चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी में से एक सीतापुर लोकसभा सीट भी है. वोटिंग को लेकर सीतापुर के मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. नाव से नदी पार कर मतदाता वोट डालने पहुंचे. 805 मतदाता नदी पार कर वोट डालने आए. मतदातों ने बताया कि वह 30 सालों से नाव से नदी पार कर मतदान करने आते हैं. उनका पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय मीतमऊ में बना है.

चौथे चरण की वोटिंग के बाद विपक्ष बिल्कुल हताश और निराश हो जाएगा- अशोक बाजपेई

राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने हरदोई में वोट डाला. अशोक बाजपेई ने कहा कि चौथे चरण की वोटिंग के बाद विपक्ष बिल्कुल हताश और निराश हो जाएगा. जिस तरीके से मतदान हो रहा है, वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जा रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. सरकार की आलोचना का इनके पास कोई कारण नहीं है. यह लोग अनर्गल आलोचना करते हैं. हम लोकतंत्र को मजबूत करना चाहते हैं. संविधान पर जितनी गहरी आस्था भारतीय जनता पार्टी की है, इतना किसी दलों की नहीं है.

उत्तर प्रदेश में सभी सीटें बीजेपी जीतने जा रही है- मंत्री जितिन प्रसाद

मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में अपनी मां और पत्नी के साथ सुदामा प्रसाद पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. वोट डालने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दलों के दावे धूल की तरह उड़ जाएंगे. उत्तर प्रदेश में सभी सीटें बीजेपी जीतने जा रही है. विपक्ष को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. विपक्ष बिल्कुल हताश है. 400 का आंकड़ा बीजेपी जरूर पार करेगी.

कानपुर के लाजपत नगर स्थिति गुरुनानक बॉयस स्कूल में वोट देते लोग

 

 

 

पूरे देश में नारा लग रहा है, जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे- साक्षी महाराज

कानपुर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की जानकारी लेते

मतदान करने से पूर्व उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व लोग पूरे जोश के साथ मना रहे हैं. वोटिंग शुरू हो चुकी है. पूरे देश में नारा लग रहा है, जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे

पूरे देश में नारा लग रहा है, जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे- साक्षी महाराज

मतदान करने से पूर्व उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व लोग पूरे जोश के साथ मना रहे हैं. वोटिंग शुरू हो चुकी है. पूरे देश में नारा लग रहा है, जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे
कन्नौज में कड़ी टक्कर

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में सपा मुखिया अखिलेश यादव और भाजपा के सुब्रत पाठक में जबरदस्त टक्कर होगी

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button