
Network Today
कानपुर हिंसा: 48 घंटे पहले तैयार हुए थे पेट्रोल-बम
सीसीटीवी फुटेज में पंपों से पैट्रोल खरीदने की पुष्टि,
उपद्रवियों ने 50 से ज्यादा किए थे धमाके, 37 पंप की जांच SIT को सौंपी गई।
कानपुर। संदिग्ध इस्लामिक संगठन PFI की भूमिका कानपुर हिंसा में मिलने के बाद सरकार अलर्ट है। मामले में अब टेरर फंडिंग की जांच की जा रही है। सुनियोजित साजिश के साक्ष्य भी सामने आ रहे हैं। उपद्रवियों ने 48 घंटे पहले ही शहर के प्रमुख पेट्रोल पंपों से बोतलों में पेट्रोल लिया, इकट्ठा किया और फिर उन्हीं का इस्तेमाल पेट्रोल बम तैयार करने के लिए किया।
कानपुर के डिप्टी पड़ाव के भारत पेट्रोलियम के पंप की CCTV फुटेज में उपद्रव के आरोपी बोतल में पेट्रोल लेते नजर आए हैं। इसके बाद DM कानपुर ने इस पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। पंप को भी सील कर दिया गया है। अब सभी 37 पंप की जांच के लिए SIT का गठन भी किया गया है।
आपको बता दें कि कानपुर हिंसा के दौरान करीब 50 धमाके हुए थे। अराजक भीड़ ने पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया था।
2 जून की सीसीटीवी फुटेज से पेट्रोल खरीदने वालों की पुष्टि
इनपुट के मुताबिक बोतल में पेट्रोल लेने वाले और CCTV में नजर आने वालों को संदिग्ध क्यों माना गया? दरअसल, 2 जून की CCTV की पड़ताल शुरू होने के बाद डिप्टी पड़ाव पंप पर 4 लड़के बाइक से पहुंचे। उनके हाथ में खाली बोतल थीं। उन्होंने पेट्रोल बाइक की टंकी में नहीं लिया। बोतल में भरवाने के बाद चले गए।
इन लड़कों की खोजबीन शुरू हुई। पुलिस उनकी पहचान कराकर जब घरों तक पहुंची, तो सभी गायब मिले। परिवार के मुताबिक वे लोग 3 जून के बाद घर ही नहीं लौटे। 3 जून को ही शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा हुई थी। इस तरह से साफ हो गया कि बोतलों में लिए गए पेट्रोल का इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया गया था।
DM नेहा शर्मा ने बांट-माप विभाग को सभी पेट्रोल पंप की जांच की जिम कानपुर हिंसा में पहला एक्शन

कानपुर हिंसा मामले में पहली कार्यवाही हुई
DCP रवीना त्यागी को फील्ड से हटा कर सीपी मुख्यालय अटैच किया गया
कानपुर हिंसा मामले में पहली कार्रवाई भी हो गई है। DCP रवीना त्यागी को फील्ड से हटाकर सीपी मुख्यालय अटैच किया गया है। DCP मुख्यालय से संजीव त्यागी को फील्ड में उतारा गया है। रविवार देर रात इसके आदेश जारी हो गए हैं। कानपुर हिंसा की जांच के लिए 3 SIT बनाई गई हैं।