
Network Today
कानपुर ।नई सड़क पर हुए बवाल में पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया था डिप्टी पड़ाव क्षेत्र के ही एक पंप से उपद्रवियों ने बोतल में पेट्रोल लिया था इसके चलते जिला प्रशासन ने इस पंप का लाइसेंस निरस्त कर बिक्री पर रोक लगा दी है ।

जांच के बाद प्रशासन ने पंप के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है ताकि हिंसा में शामिल रहे लोगों की पहचान भी की जा सके दरअसल डीएम नेहा शर्मा को सूचना मिली थी घटना से पहले वाली रात और घटना वाली सुबह 3 जून बेटी पढ़ाओ चौराहे के पास स्थित बी पी सी एल के राम लाल एंड संस फॉर्म के पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल बेचा गया था।
जांच में इस बात की पुष्टि होने के बाद पंप पर कार्रवाई की गई है साथी डीएम ने आसपास के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं जिला पूर्ति अधिकारी की टीम को जांच के दौरान राम लाल एंड संस के पंप की एक मशीन से खतौली की भी बात सामने आई है नोजल में 10 मिलीलीटर पेट्रोल कम निकलता पाया गया जिला प्रशासन पूर्ति अधिकारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि कंपनी को इसकी जानकारी दे दी गई है।
क्या है क्या है पेट्रोल बेचने के मानक
नियमानुसार कोई भी पेट्रोल पंप बोतल में पेट्रोल डीजल की बिक्री नहीं कर सकता सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि करीब आधा दर्जन लोगों ने इस पंप सेपट बोतल में पेट्रोल खरीदा पेट्रोल खरीदने वालों की भूमिका बवाल में अगर पाई गई तो पंप संचालक पर भी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं