
Network Today
कानपुर के बांसमंडी में स्थित हमराज कापलेक्स के बराबर में स्थित चार मंजिला एआर टाॅवर में गुरुवार रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। पूरा इलाका धधक उठा। लपटें उठती देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। अबतक आग धधक रही है। आग बुझाने में काफी समय लग सकता है। अधिकारी मौके पर हैं।
अनवरगंज पुलिस के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा और लाटूश रोड मीरपुर फजलगंज और जाजमऊ इलाके से फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम शुरू हुआ। हालांकि, अबतक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
बताते चलें कि बांसमंडी में हमराज कंपलेक्स के बगल में एक चार मंजिला एआर टाॅवर है। इसमें दो दर्जन से ज्यादा रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। जानकारी मिल रही है कि आग पहली मंजिल की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी है।