
Network Today
कानपुर: जबरन जमीन कब्जा करने, बांग्लादेशी नागरिक को फर्जी प्रमाण पत्र और फर्जी पासपोर्ट पर हवाई यात्रा करने के आरोप में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है। कानपुर जेल से उन्हें महाराजगंज लाया गया है। इरफान अंसारी से पिछले दिनों समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की थी। मुलाकातियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने जेल शिफ्ट करने का निर्णय लिया। इस संबंध में जेल प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया था। बुधवार की सुबह उन्हें कानपुर से रवाना किया गया। वे महाराजगंज जेल पहुंच गए हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि यहां तक उनके समर्थकों की वैसी भीड़ नहीं पहुंचेगी। कानपुर जेल में बंद अन्य कैदियों को भी इससे राहत मिलेगी।