
शास्त्री नगर के गरीब परिवार के दो बच्चों का दाखिला कराया
कानपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा् स्वयं गोद लिए हुए प्राथमिक कन्या विद्यालय,शास्त्री नगर पर बच्चों को नवरात्रि और नवसंवत्सर के अवसर पर फल एवं पुष्प देकर उनका हौसला बढ़ाया।
विधायक ने शास्त्री नगर क्षेत्र की एक, गरीब बस्ती में मजदूर अमित सिंह यह घर पहुंचे उनसे बात करके उनके दो बच्चों को बेटी अवनी एव बेटा अमित को कक्षा 1 में स्कूल ले जाकर एडमिशन भी करा दिया।विधायक ने बताया कि विद्यालय मे बच्चों की क्षमता को बढ़ाने के लिए लगातार बस्तियों में संपर्क जारी रहेगा, इसके साथ ही,बच्चों को झूला आदि मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।