
जी पी अवस्थी
Network Today अपडेट -16/11/2024
कानपूर यूपी : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में आज रोड शो किया और सीसामऊ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में जनता से वोट मांगें। रोड शो के दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी। सड़क पूरीतरह खचाखच भरी नजर आई। वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की गई।
आपको बता दें कि रोड शो से पूर्व योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने CM योगी को भगवा पगड़ी पहनाई। ‘कटोगे तो बटोगे’ लिखी तख्तियां लेकर रोड शो में शामिल हुई महिलाये ।
इस दौरान रोड शो में महिला मोर्चा की 500 महिलाये कमल निशान की साड़ी में दिखीं
रोड शो के दौरान भगवा रंग से रंगे रथ का शुभारंभ 51 बटुकों के जरिये मंत्रोच्चारण और शंखनाद से किया गया। इस दौरान कमल साड़ी व कमल निशान का । सभी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
जुलूस जैसे ही लेनिन पार्क की तरफ मुड़ा लोग अपने अपने घरों की छतों से योगी पर फूल बरसाते हुए नज़र आए। इस दौरान योगी के रथ के आगे उनके समर्थकों ने जमकर डांस किया, यह देखकर सीएम योगी भी मुस्कुरा उठे।
सीसामऊ विधानसभा से उपचुनाव प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को जिताने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर पहुँचे थे, जहाँ उनका फूल मालो के साथ जमकर स्वागत किया गया। एक तरफ जहाँ सीएम योगी रथ पर बैठकर रोड शो कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ जनता अपने सीएम को देखने के लिए ललाहित दिखाई दी।
æ
देखिये ये पूरा वीडियो👇
रोड शो के दौरान जनता ने अपने छतों से सीएम योगी पर पुष्प वर्षा की इस दौरान सीएम योगी ने जनता का हाथ हिलाकर सभी का अभिनंदन करते ही बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को जिताने की अपील की। इस दौरान सीएम योगी के साथ रथ पर सीसामऊ उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी, मंत्री नितिन अग्रवाल, सुरेश खन्ना मौजूद नज़र आये।