Kanpur: ईदगाहों व मस्जिदों में पहले की तरह होगी ईद की नमाज, अलविदा काे लेकर तैयारियां भी शुरू होगई

Eid In Alwida Kanpur: पुलिस कमिश्नर ने की उलमा के साथ बैठक की। इस दौरान घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सफाई की मांग की गई। तय हुआ की कोरोना संक्रमण से पहले की भांति ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी।

कानपुर। पुलिस कमिश्नर ने ईद अलविदा के लिये शहरकाजियों व उलमा के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। इस दौरान कहा गया कि कोरोना संक्रमण से पहले की भांति ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। उलमा ने मस्जिदों के आसपास सफाई करवाने तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की। शहरकाजी हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी ने कहा कि अलविदा व ईद से पहले घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाए। शहरकाजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने कहा कि त्योहार पर बिजली व पानी की दिक्कत न हो। ईदगाहों की ओर जाने वाले मार्गों को दुरुस्त कराया जाए। उलमा ने कहा कि छोटी ईदगाह मूलगंज से लेकर सुनहरी मस्जिद नई सड़क तक एक तरफ की सड़क खुदी हुई है। इसे सही कराया जाए। पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीणा ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चौक चौबंद कराने के निर्देश दिए। इस दौरान शहरकाजी मामूर अहमद, नायब शहरकाजी कारी सगीर आलम हबीबी, महबूब आलम खान, शारिक नवाब, मुरसलीन खां भोलू आदि रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button