
Network Today
कानपुर: यूपी के कानपुर में डेंगू कहर बनकर टूट रहा है। वायरल फीवर के बीच डेंगू ने स्वास्थ्य महकमें की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। हैलट और उर्सला समेत प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों से भरे पड़े हैं। कानपुर के नए क्षेत्रों में डेंगू अपना ठिकाना बना रहा है।

कानपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर और डेंगू तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल के बालरोग विभाग के सभी बेड फुल हैं। एक बेड में दो बच्चों का उपचार किया जा रहा है। वायरल फीवर की चपेट में बच्चे तेजी से आ रहे हैं। बदलता मौसम बच्चों के लिए घातक साबित हो रहा है। वहीं हैलट और उर्सला में भी वायरल फीवर और डेंगू के पेशेंट आ रहे हैं।