
Network Today 11दिसंबर2023
जी पी अवस्थी
कानपुर,यूपी। अर्मापुर इस्टेट स्थित आर्मरीना स्टेडियम में कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 32वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ।
इसमें ओवरऑल चैंपियन कानपुर की टीम रही। मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा रहे। रविवार को कानपुर देहात के 80 वर्ष के खिलाड़ी केएस चौहान ने पांच किलोमीटर वॉक में स्वर्ण पदक जीता।एथलेटिक्स में फर्स्ट अंजली शर्मा और रक्षा चतुर्वेदी को थर्ड प्राइज मिला ।
एथलेटिक्स में अंजलि शर्मा को मिला गोल्ड
एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में आगरा के शिवदयाल शर्मा, कानपुर के राजेश सिंह, रक्षा चतुर्वेदी, अंजली शर्मा, विनोद सिंह, विंध्याचल ने पदक जीते। इस मौके पर विनय अवस्थी, हरीश, सुरेंद्र सिंह रैयत, अरविंद सिंह, राम रूप शर्मा, रणजीत सिंह, शिव यादव, संजीव बालियान, सर्वजीत कौर आदि मौजूद रहे।