
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। मुस्कान उत्तर प्रदेश फाउंडेशन व स्वदेशी मिल आयोजन समिति की ओर से सोमवार को सेंट्रल पार्क शास्त्री नगर में विजन कानपुर को लेकर एक संवाद आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने महानगर को संस्कृति और औद्योगिक रूप से विकसित करने की बात कही
वहीं मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र मथानी ने बताया कि प्रदेश सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में कई योजनाओं पर काम कर रही है इसका फायदा इसी वर्ष में देखने को मिलेगा।
विजन कानपुर के समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने बताया की महानगर को हैप्पीनेस सिटी का स्वरूप देने के लिए पर्यटन आर्ट कल्चर के क्षेत्र में विशेष कार्य करने की जरूरत है इस मौके पर सहायक आयुक्त उद्योग डॉ अजय यादव डॉक्टर कामायनी शर्मा अजय डॉ बीएन आचार्य,शिखा शुक्ला, मनोज शुक्ला डॉक्टर परमजीत कौर संदीप आदि मौजूद रहे।