
Network Today
जी पी अवस्थी, न्यूज़ एडीटर
जल क्रीड़ा प्रेमियों के लिए बोट क्लब नवंबर के पहले सप्ताह में खोल दिया जाएगा इस संबंध में शनिवार को बैठक कर मंडल आयुक्त डॉ राजशेखर ने बताया कि बोट क्लब पर पूरे वर्ष होने वाली गतिविधियों का कैलेंडर भी तैयार कर लिया गया है बोर्ड क्लब के साथ गंगा वाटर रैली का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री से कराने की तैयारी कर रहे हैं।
बोट क्लब सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर में उद्घाटन के साथ गंगा वाटर रैली कानपुर से प्रयागराज के आयोजन की रूपरेखा तैयार हो गई है रैली गंगा के तटों पर गंगा संरक्षण की संदेश वाहक भी होगी वोट क्लब संचालन के लिए भी विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा इसका संचालन थल सेना और नेवी तथा जल किला के विशेषज्ञों से शुरू कराए जाने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।