
Network Today
यूपी 112 के नोडल अधिकारी के खिलाफ पत्र वायरल हुआ था। अब चौकी इंचार्ज के खिलाफ ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पीड़ित से नजराना मांगा जा रहा है। वायरल ऑडियो के आधार पर पुलिस कमिश्नर ने उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया।
सीओ के पेशकार के नाम पर मांगता था रिश्वत
रामानंद शर्मा ने उपनिरीक्षक राजेश बाजपेई पर आरोप लगाया कि घटनास्थल का शपथ पत्र और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज दिए थे। जिसे हटा दिया गया है। सीओ पेशकार के नाम पर पैसे की वसूली होती थी। थोड़ा-थोड़ा करके अब तक 70-80 हजार ले चुके हैं। वायरल ऑडियो में भी नजराना मांगे जाने की बात सामने आती है।
पुलिस कमिश्नर ने किया एसआई को निलंबित
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि ऑडियो को एनालिसिस कर लेते हैं, किसका है और किस टाइम भेजा गया है। जांच कराई जाएगी। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उप निरीक्षक राजेश बाजपेई को निलंबित कर दिया गया है। जांच एसीपी बाबू पुरवा को दी गई है।