
Network Today
कानपुर के उत्तर प्रदेश में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक शख्स की जान ले ली। शहर के टाटमिल चौराहा स्थित रॉयल गार्डन में कल यानी शुक्रवार रात भाजपा नेता रामजी गुप्ता के छोटे भाई रजत की शादी हो रही थी। तेज आवाज में डीजे बज रहा था और लोग डांस कर रहे थे। तभी फायरिंग की आवाज आई और चीख के साथ 35 वर्षीय मोहम्मद सादिक जमीन पर गिर पड़ा। यह देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। चीखते – चिल्लाते हुए लोग इधर – उधर भागने लगे।
सिर में गोली लगने के बाद सादिक ने मौके पर दम तोड़ दिया था। विवाह समारोह में शामिल कुछ लोग वहां से फौरन फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान कोई नहीं बता रहा था कि सादिक की मौत किसकी गोली से हुई है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और फिर पता चला कि फायरिंग भाजपा नेता के ही एक नजदीकी के लाइसेंसी रिवॉल्वर से हुई थी।