
कानपुर: कानपुर नगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बैंक में सरकारी अफसरों और कर्मचारियों की अनदेखी के चलते बरसात की सीलन में 42 लाख रुपए की करेंसी गल और सड़ गई। इसमें भी सबसे ज्यादा हैरान करने की बात यह रही कि इसकी भनक अफसरों को नहीं लगने दी गई। लेकिन जब आरबीआई ने जुलाई माह का ऑडिट निकलवाया तो सब चौंक गए। मामले में चार अफसरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
घटना से मची खलबली
कानपुर शहर के पांडू नगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में करेंसी चेस्ट में रखे गए लाखों रुपए सड़ने के मामले से हड़कंप मच गया है। अधिकारी इसे छुपा रहे थे, लेकिन जब आरबीआई के द्वारा जुलाई महीने का ऑडिट किया गया तो पूरा मामला सामने आ गया। इसमें पता चला कि बक्सों में रखे 42 लाख रुपए की करेंसी नोट सीलन से सड़ गए है। इस पूरे मामले में वरिष्ठ प्रबंधक करेंसी चेस्ट इंचार्ज सहित चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें से तीन ऐसे अफसर हैं जो कुछ ही समय पहले पीएनबी की पांडू नगर शाखा में तबादला हो कर आए थे।