
जी पी अवस्थी, Network Today
कानपुर 3 सितंबर2023 । कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर कानपुर मंडल के उन प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान त्रिपाठी गेस्ट हाउस पनकी में किया गया । कानपुर मंडल में निवास करते हुए अपने शहर का नाम प्रदेश देश व अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है ।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नारायणा ग्रुप के अध्यक्ष अमित नारायण त्रिवेदी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें सौम्या ओझा (योगा) सानिया सिद्दीकी (एथलेटिक्स) शिवम कुमार (क्रिकेट) आर्यन शर्मा (कराटे) सुमित शर्मा (वेटलिफ्टिंग) जैसे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हम प्रयास करेंगे कि नारायणा ग्रुप एक खेलों के हब की स्थापना करें जिसमें विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन हो और उसके बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कानपुर महानगर का राम रोशन करें, अध्यक्षता करते हुए श्रमिक नेता शिवम त्रिपाठी ने कहा कि खेलों को सामान्य शारीरिक गतिविधियों में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी खेलों के प्रति और ज्यादा जागरूक हो सके।
संचालन कानपुर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव विनय अवस्थी ने किया, सम्मान समारोह में *पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी* सुरेंद्र सिंह रैयत, हरीश कनोत्रा, संजय सिंह, आनंद शाह, नीरज शर्मा, सर्वजीत कौर, **राष्ट्रीय खिलाड़ी** आरपी सिंह, शिव यादव ,सुरेश त्रिवेदी, मनोज उपाध्याय , कुलदीप शर्मा,राजेंद्र पाराशर ,अंजली शर्मा के साथ 43 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसी बाजपेई, रणंजय सिंह, विनोद सिंह, रक्षा चतुर्वेदी,मनीष शुक्ला, मोतीलाल, प्रदीप मिश्रा, संजय मिश्रा, श्याम सिंह उपस्थित रहे।