Trending

कानपुर के पैतृक गांव परौंख में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहीं मौजूद

कानपुर: राष्ट्रपति कोविंद के पैतृक गांव पहुंच कर पीएम मोदी, लोगों को दिया खास संदेश

कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के गांव परौंख गए थे. वहां पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे थे. इस खास मौके पर पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया

  • पीएम मोदी ने किए पथरी देवी मंदिर के दर्शन
  • राष्ट्रपति कोविंद के पिता की जमकर तारीफ की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव परौंख कई मायनों में खास है. इस गांव ने एक तरफ 2017 में देश को एक दलित राष्ट्रपति देने का काम किया तो वहीं आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से फिर सुर्खियों में आ गया है. पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी परौंख गांव आए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रपति का गांव परौंख अब पूरी तरह डिजिटल बन चुका है. यहां पर इंटर कॉलेज हैं, तीन स्कूल हैं, कृषि मंडी है और स्वसहायता समूह भी मौजूद हैं. जोर देकर कहा गया कि अब परौंख एक आर्दश गांव बन चुका है. योगी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस खास मौके पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उन्हें अपने जीवनकाल में राष्ट्रपति के गांव आने का मौका मिला. वे इसे अपनी जीवन की एक खास और यादगार स्मृति मानते हैं. पीएम ने इस दौरे के दौरान पथरी देवी मंदिर के भी दर्शन किए. उस बारे में जिक्र करते हुए पीएम ने बताया कि ये मंदिर ही इस गांव का आध्यात्मिक प्रतीक है और एक नई पहचान बन चुका है. इस मंदिर में जाकर आस्था का अनुभव तो होता ही है, साथ ही साथ देशभक्ति के रंग भी देखने को मिल जाते हैं.

पीएम ने इस मंदिर को देशभक्ति से इसलिए जोड़ा क्योंकि यहां पर एक समय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पिता पूजा किया करते थे. उनके पिता के बारे में बताते हुए मोदी कहते हैं कि उनकी कल्पना कमाल की थी. वे काफी धार्मिक स्वभाव के थे और काफी घू्मा करते थे. वे जब भी किसी तीर्थ स्थल जाते तो वहां से एक पत्थर लेकर आ जाते. ऐसा कर उन्होंने कई पत्थर इकट्ठे किए थे. बाद में उन्हीं पत्थरों को आस्था का प्रतीक मानते हुए गांव में एक मंदिर का निर्माण हो गया और लोगों ने पूजा करनी शुरू कर दी. इसी वजह से पीएम इसे देव भक्ति के साथ साथ देशभक्ति भी मानते हैं.

संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद के अंदाज की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि जब वे परौंख पहुंचे तो राष्ट्रपति खुद उनका अभिवादन करने हेलीपैड पर आ गए थे. वे थोड़ा शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे क्योंकि राष्ट्रपति पद की एक गरिमा होती है. लेकिन राष्ट्रपति ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया, जिससे पीएम खासा खुश हो गए।

राष्ट्रपति कोविंद ने भी इस खास मौके पर पीएम मोदी के आगमन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पीएम ने आम आदमी को सम्मान दिया है. गांव में पहली बार कोई नेता आए थे तो वे राम मनोहर लोहिया थे. लेकिन अब पीएम मोदी के आगमन से दुर्लभ घटना के साक्षी हुए हैं. वैसे इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रही थीं. दोनों ने साथ में ही पथरी देवी मंदिर में दर्शन किए थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button