
Network Today
14अगस्त 2023, 12pm
जी पी अवस्थी
कानपुर,यूपी। कानपुर की सपना कश्यप और ज्योती शुक्ला भारतीय हैंडबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। हिरोशिमा जापान में आयोजित हो रही एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगी और जिससे पेरिस ओलिंपिक के लिए सर्वश्रेष्ठ 06 टीम पैरिस ओलिंपिक के लिए qualify करेंगी।
सपना कश्यप एक उभरता हुआ सितारा है भारतीय हैंडबॉल में कानपुर की ज्योति के बाद इस बार भारतीय हैंडबॉल टीम की कमान सपना के हाथों में होगी। कानपुर की दोनों चयनित खिलाड़ी आज दिल्ली से जापान के लिए प्रस्थान करेंगी।
भारतीय हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने दोनों खिलाडियों के चयन की सूचना और शुभकामनायें दी ।
कानपुर हैंडबॉल संघ के पदाधिकारियों श्रीमती साधना मिश्रा, विपिन सोनकर,दिव्या दुबे, अमन यादव, मीरा भटनागर, हरबंश सिंह, सौरभ गौर,कल्पना,विनीता यादव,ओमप्रकाश, मनीषा सोनकर,अनुज सिंह,संजय चौरसिया आदि ने बधाइयाँ शुभकामनायें दी और दोनों खिलाड़ियों के खेलकर वापस आने पर सम्मानित किया जाएगा।ये जानकारी कानपुर प्रभारी चन्द्रशेखर पांडेय ने दी।