
Network Today
कानपुर ओलंपिक संघ ने खिलाड़ियों के साथ निकाला मशाल जुलूस
जी पी अवस्थी,
कानपुर ओलंपिक संघ के तत्वाधान में खिलाड़ियों ने रविवार को पूर्व मेयर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रोण की अगुवाई में जुलूस निकाला ये जुलूस आर्य नगर में पूर्व मेयर के आवास से शुरू होकर मोतीझील के शिवाजी गेट तक गया फिर कोकाकोला चौराहा होते हुए काली मठिया मंदिर के पीछे एक गेस्ट हाउस पर संपन्न हुआ।
गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने किकबॉक्सिंग, नानचाकू, ग्रेपलिंग कराटे,वुशु आदि खेलों का प्रदर्शन किया फिर रक्तदान शिविर में 45 खिलाड़ियों ने रक्तदान किया।
इस दौरान शिक्षक एमएलसी अरुण पाठक ओलंपिक संघ उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ रजत आदित्य दीक्षित विना मिश्रा ,आरती कटिहार, शैलेंद्र द्विवेदी ,डॉक्टर आर पी सिंह ,राहुल शुक्ला अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।